बेगुसराय, मई 31 -- बरौनी, निज संवाददाता। बरौनी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न वार्डों में जलनिकासी के लिए नाला निर्माण को लेकर कार्य चल रहा है लेकिन उक्त निर्माण कार्य को लेकर कोई सूचनापट्ट नहीं लगाया गया है। इससे लोगों के बीच ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। विश्व हिन्दू परिषद बेगूसराय के जिलामंत्री रौशन मिश्र ने कहा कि बरौनी नगर परिषद के दीनदयाल रोड में शिवमन्दिर के सामने वाली गली में नाला निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन यहां निर्माण कार्य से संबंधित कोई भी सूचना पट्ट नहीं लगाया गया है। वहीं, राजेंद्र रोड में वाटिका चौक के निकट भी नाला निर्माण कार्य को लेकर गड्ढा खोदा गया है लेकिन यहां भी निर्माण कार्य से संबंधित कोई सूचना पट्ट नहीं लगाया गया है। इससे आम लोगों को यह जानकारी नहीं मिल पा रही है कि उक्त निर्माण कार्य किस फण्ड से और कितनी राशि...