गोरखपुर, नवम्बर 4 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। आमतौर पर जाम का दिन माने जाने वाले सोमवार को उस समय आफत और बढ़ गई, जब पीडब्ल्यूडी ने बिना किसी सूचना के नौसड़ चौराहे से शहर की ओर करीब 200 मीटर आगे सिक्स लेन पर एक ओर की सड़क सीमेंटेड पाइप डालने के लिए खोद दी। इसकी वजह से एक लेन की सड़क बंद हो गई और सुबह आठ बजे से ही गाड़ियों के पहिए थम गए। लोग जाम में फंसे तो मदद में पुलिस कंट्रोल रुम की घंटी बजने लगी। मौके पर पुलिस तो पहुंची, लेकिन अव्यवस्था की वजह से वह भी असहाय महसूस कर रही थी। इसके बाद जिला प्रशासन एक्शन में आया और पीडब्ल्यूडी के अफसरों को तत्काल खोदी गई सड़क को पटवाने का निर्देश दिया। घंटों की मशक्कत के बाद सड़क के बीच खोदे गए गड्ढे को अस्थायी रूप से भरकर ट्रैफिक चालू कराया गया। लेकिन, इस बीच करीब दस किलोमीटर लंबा जाम लग गया। करीब चार घंट...