रांची, जुलाई 18 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली थाना क्षेत्र के बारेडीह गांव निवासी राधेश्याम महतो ने आरोप लगाया है कि उनके रिश्तेदारों ने बिना किसी पूर्व सूचना के उनके पैतृक मकान को जेसीबी मशीन से ढहा दिया। इस संबंध में उन्होंने सिल्ली थाना में शिकायत दर्ज कराई है। राधेश्याम महतो ने शिकायत में बताया कि बुधवार को लगभग 11 बजे गांव के ही उनके रिश्तेदार कृष्णा महतो, टीका राम महतो और भृगु राम महतो ने उनके मकान को ढहाया, जबकि उस समय वे मजदूरी के सिलसिले में घर से बाहर थे। घर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे मकान में रखे सामान भी नष्ट हो गए। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में ही संपत्ति का आपसी बंटवारा हो चुका था। घटना की जानकारी मिलने पर गांव के मुखिया गंगा नारायण सिंह मुंडा और वार्ड सदस्य विशेश्वर मुंडा मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली। पुलिस माम...