मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिना पूर्व सूचना के बुधवार की दोपहर दामोदरपुर गुमटी बंद कर दिए जाने से लोग हलकान रहे। मजबूरी में कई वाहन सवार अन्य वैकल्पिक रास्तों से गए। इसमें अधिक समय लगने के साथ ही परेशानी भी बढ़ गई। दरअसल पटरी के मेंटेनेंस कार्य को लेकर गुमटी को बंद किया गया था। सोनपुर रेल मंडल के मुताबिक मेंटेनेंस कार्य को लेकर 5-10 मिनटों का ब्लॉक लिया जाता है। यह रूटीन कार्य है। मेंटेनेंस कार्य के दौरान ट्रेनों का परिचालन सामान्य रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...