जौनपुर, नवम्बर 23 -- जौनपुर, संवाददाता। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मुंगरा बादशाहपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कथरीपुर में मिली लापरवाही पर तीन शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की है। यह कार्रवाई जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के दौरान सामने आई गड़बड़ियों के आधार पर की गई है। समीक्षा में पाया गया कि विद्यालय के भाग संख्या 370 और 371 में केवल शिक्षामित्र गगन सिंह मौजूद थे। बीईओ से मांगी गई उपस्थित पंजिका की फोटो से पता चला कि प्रधानाध्यापक गिरजाशंकर यादव 21 नवंबर को तथा सहायक अध्यापक विवेक कुमार सिंह 20 नवंबर से बिना किसी सूचना के विद्यालय से गैरहाजिर थे। सहायक अध्यापक अक्षय कुमार को 21 नवंबर को डायट में प्रशिक्षण पर होना था, लेकिन सुबह 11 बजे तक वे वहां भी उपस्थित नहीं मिले। बीईओ की रिपोर...