वाराणसी, जुलाई 2 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नगरीय विद्युत वितरण खंड-चतुर्थ (चेतमणि) के नरिया उपकेंद्र के एसडीओ बालकृष्ण तिवारी को मंगलवार को सस्पेंड कर दिया गया। अधिकारियों को बिना सूचना दिए उपकेंद्र से गैरहाजिर रहने और सीयूजी नंबर बंदकर अपने घर प्रयागराज चले जाने के आरोप में कार्रवाई की गई। एक सप्ताह पहले ही उन्हें नरिया उपकेंद्र का एसडीओ बनाया गया था। नगरीय विद्युत वितरण मंडल-प्रथम के अधीक्षण अभियंता प्रमोद गोगानिया ने बताया कि बिना किसी सूचना मुख्यालय छोड़ने पर एसडीओ को सस्पेंड किया गया है। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी शंभु कुमार ने कुछ दिन पहले दुर्गाकुंड क्षेत्र का निरीक्षक किया था। इस बीच स्थानीय नागरिकों ने 630 केवीए ट्रांसफार्मर से बिजली आपूर्ति में व्यवधान की शिकायत की थी। एमडी ने इसकी जानकारी लेने के लिए एसडीओ बालकृष्ण...