शाहजहांपुर, दिसम्बर 30 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। ट्रांसमिशन से बिना सूचना के चलते बिजली सप्लाई बंद कर दी, जिसके चलते आधे शहर में घंटों बिजली सप्लाई बंद रही। मंगलवार को सुबह ट्रांसमिशन में कार्य कराने करीब आठ बजे नगर व ग्रामीण इलाकों के विद्युत उपकेंद्र के शटडाउन कर दिया गया, जिस कारण महानगर समेत ग्रामीण इलाकों के विद्युत उपकेंद्र की बिजली सप्लाई बंद हो गयी। नगर के हथौड़ा, रोजा, निगोही रोड, बंकाघाट, सिंधौली, अटसलिया, सोलर उपकेंद्र तथा एमईएस विद्युत उपकेंद्र की सुबह करीब आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक बिजली सप्लाई बंद रही। जिस कारण सुबह लोगों को पानी आदि की समस्या का सामना करना पड़ा। डिस्ट्रीब्यूशन के अधिकारियों की माने तो इसकी सूचना पहले दे देनी चाहिए थी। ट्रांसमिशन के एसई ने बताया कि एक घंटे से अधिक सप्लाई बंद करने पर सूचना दी जाती है, सूचना क्...