रामगढ़, सितम्बर 15 -- पतरातू,निज प्रतिनिधि। बिजली आपूर्ति विभाग की ओर से बिना सूचना के पतरातू के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की बिजली काट दी जाती है। साथ ही मरम्मत के नाम पर पतरातू के ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन विभाग की ओर से बिजली काटी जाती है। शनिवार को पतरातू के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 8 घंटा तक बिजली काटी गई। इस बाबत बिजली आपूर्ति विभाग के सहायक अभियंता ने रोहिताश कुमार ने बताया कि आपातकालीन स्थिति में पीटीपीएस क्षेत्र में पेड़ की डालियों के काटने के कार्य के कारण बिजली काटी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...