कटिहार, अगस्त 7 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र प्राणपुर प्रखंड के उत्तरी लालगंज पंचायत के नया प्रा. विद्यालय गोसाई टोला स्कूल का मामला प्रकाश में आया है। उक्त स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक धनजी राम 24 जुलाई से अब तक बिना कोई सूचना के स्कूल से फरार हैं। यहां तक कि उक्त शिक्षक 23 जुलाई को स्कूल आया था। एडवांस में 24 जुलाई की अपनी हाजरी बना कर स्कूल से गायब हो गया। इसकी सूचना जब ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीणों ने स्कूल के शिक्षा समिति के अध्यक्ष नायमा खातून ,स्थानीय पंचायत के मुखिया तनवीर अहमद को जानकारी दिया। ग्रामीणों की सूचना पर दोनो ने उक्त विद्यालय पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। स्कूल में मौजूद नव पदस्थापित प्रधान शिक्षिका कुमारी पुष्पा खरे ने बताया कि पूर्व के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा मुझे अब तक किसी भी तरह का विधालय का प्रभार नही दिया ह...