गढ़वा, मई 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सादर अपस्ताल इन दिनों भगवान भरोसे चल रहा है। आए दिन किसी न किसी वजह से अस्पताल सुर्खियों में रहता है। रविवार को भी ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया। सदर अस्पताल के नियमित नर्स स्टॉफ व आउटसोर्सिंग से बहाल नर्स गायब थी। उससे मरीज परेशान रहे। सदर अस्पताल के मेडिकल, महिला व सर्जिकल वार्ड ट्रेनिंग के नर्स के भरोसे था। उन्हें न तो पूरा अनुभव है न ही जानकारी। ऐसे नर्सों पर मरीज को छोड़कर नियमित स्टॉफ नर्स बिना किसी सूचना के गायब थी। उसके कारण अस्पताल में भर्ती 60 मरीज रात भर दर्द से कराहाते रहे। उसकी सूचना मरीज के परिजनों ने एसडीओ को दिया। एसडीओ संजय कुमार तत्काल सदर अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने मरीजों की समस्या को सुनी। मरीज के परिजनों बताया कि अस्पताल में मरीज को देखने वाला कोई नहीं है। रात 9 बजे के बाद ...