बस्ती, जून 1 -- बस्ती, निज संवाददाता। वाल्टरगंज पुलिस ने अवैध खनन के मामले में केस दर्ज किया है। खनन विभाग के अधिकारी प्रशान्त यादव ने तहरीर में बताया है कि गत 21 मई की रात अवैध खनन व परिवहन की सूचना प्राप्त हुई। इसके आधार पर वाल्टरगंज थानाक्षेत्र की चौकी गनेशपुर के निकट मिट्टी लदे दो ट्रैक्टर ट्रालियों को जांच के लिए रोका गया। मिट्टी के परिवहन के सम्बन्ध में अनुमति/ परिवहन प्रपत्र मांगा गया तो वाहन चालक कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके। वाहन की जांच किए जाने पर प्रत्येक वाहन ट्रैक्टर-ट्राली पर चार घनमीटर मिट्टी लदी मिली। कोई अनुमति पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। जिससे स्पष्ट है कि वाहनों से बिना किसी अनुमति लिए चोरी-छिपे मिट्टी का अवैध खनन कर परिवहन किया जा रहा था। पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर-ट्राली मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू क...