बिहारशरीफ, जनवरी 20 -- बिना सूचना के खेतों में पिलर गाड़ने से किसानों में आक्रोश अन्नदाता रेलवे व सांसद से पावापुरी-नवादा के वैकल्पिक रेलमार्ग तलाशने की कर रहे मांग कहा नहीं सुनी गयी बात, तो उतरेंगे सड़क पर करेंगे आंदोलन फोटो : खेल पिलर : पुरी के रेलवे मार्ग को लेकर खेत में गाड़ा गया पिलर। पावापुरी, निज संवाददाता। प्रस्तावित नवादा-पावापुरी रेल लाइन को लेकर पावापुरी क्षेत्र के किसानों की चिंता बढ़ चुकी है। बिना किसी पूर्व सूचना के खेतों में पिलर गाड़े जाने से किसान काफी आक्रोशित हैं। यहां के अन्नदाता रेलवे व सांसद से पावापुरी-नवादा के वैकल्पिक रेलमार्ग तलाशने की लगातार मांग कर रहे हैं। बावजूद इसपर गंभीरता से विचार नहीं किया जा रहा है। किसानों ने कहा अगर हमारी बातें नहीं सुनी गयीं, तो सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। किसान श्रीकांत शर्मा, जयराम सिंह,...