गुड़गांव, मई 16 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। पुलिस को सूचना दिए बगैर होटल में एनआरआई को ठहराने पर होटल संचालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी पर सेक्टर-53 थाना में फॉर्नर एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला भी दर्ज किया। पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-53 स्थित एक होटल में पुलिस को सूचित किए बिना एनआरआई को ठहराया हुआ है। पुलिस ने मौके पर छापेमारी की तो वहां पर पता चला कि एक एनआरआई को ठहराया गया था। इसकी सूचना आरोपी होटल संचालक ने पुलिस को नहीं दी थी और ना ही पुलिस को सी-फॉर्म के बारे में कोई संतोषजनक जवाब दिया। पुलिस ने होटल संचालक को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान गुरुग्राम के कृष्णा कॉलोनी निवासी सूरज दूजेजा के रूप में हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...