सीवान, दिसम्बर 16 -- सीवान। शहर के गोपालगंज मोड़ पर जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष शहीद चंद्रशेखर की मूर्ति स्थल पर उत्तर दिशा में बने तिकोना को 14 दिसंबर की आधी रात हटवा दिया। इसे लेकर भाकपा-माले नेताओं ने नाराजगी जताई है। माले के जिला सचिव हंसनाथ राम ने कहा कि बिना सूचना के जिला प्रशासन हटवा दिया है। गोपालगंज मोड़ पर शहीद चंद्रशेखर की मूर्ति व गोलंबर तो नहीं, लेकिन इसकी उत्तर दिशा में जो तिकोना था, उसको 14 दिसंबर की आधी रात में बिना सूचना के जिला प्रशासन ने हटवा दिया। विरोध व बात करने पर प्रशासन ट्रैफिक का हवाला दिया गया। जिला सचिव ने कहा कि अगर ट्रैफिक का मामला था तो पार्टी कार्यालय या पार्टी के नेताओं को इसकी सूचना देनी चाहिए, वार्ता करनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...