प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 22 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान की हकीकत खंगालने निकले डीएम शिव सहाय अवस्थी ने बिना सूचना अनुपस्थित मिलने पर एक हेडमास्टर और दो बीएलओ को निलंबित कर दिया। साथ ही सभी बीएलओ को चेतावनी देते हुए कहा कि पुनरीक्षण में लापरवाही और अनियमितता करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने धान खरीद केंद्र और साधन सहकारी समिति का निरीक्षण कर किसानों से बातचीत कर समस्याएं जानी। मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान की हकीकत जानने निकले डीएम शिव सहाय अवस्थी रानीगंज के प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ बभनमई पहुंचे। बताया गया कि गणना प्रपत्रों को घर-घर जाकर वितरित नहीं किया जा रहा है। बूथ पर गणना प्रपत्र डंप मिले। बीएलओ विनय कुमार शुक्ल, प्रणव उपाध्याय को कड़ी फटकार लगाई। इंचार्ज प्रधानाध्यापक हिमांशु त्रिपाठी ...