बस्ती, सितम्बर 28 -- बस्ती। हिन्दुस्तान संवाद विकास खंड परसरामपुर स्थित ग्रामपंचायत रानीपुर के सफाई कर्मी रामकोमल को कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है। खंड विकास अधिकारी की रिपोर्ट पर जिला पंचायतराज अधिकारी ने यह कार्रवाई की है। सफाई कर्मी रामकोमल बिना किसी पूर्व सूचना अथवा अवकाश स्वीकृति के तैनाती स्थल से 18 सितंबर से अनुपस्थित थे। उच्चाधिकारियों द्वारा कई बार निर्देशित करने के बावजूद उन्होंने नियमित रूप से ग्रामपंचायत में उपस्थिति दर्ज नहीं कराई और न ही साफ-सफाई का कार्य किया। आरोप है कि सफाई कर्मी ने पर्यावरणीय दायित्वों का पालन नहीं किया और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की। जिला पंचायतराज अधिकारी घनश्याम सागर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि रामकोमल की यह लापरवाही कर्तव्यों की गंभीर उपेक्षा है। मामले की जांच अपर ज...