प्रयागराज, अगस्त 8 -- प्रयागराज। जिले में नया सर्किल रेट 14 अगस्त से लागू हो जाएगा। इस बार 40 फीसदी तक सर्किल रेट बढ़ना लगभग तय है, जिसमें विस्तारित क्षेत्र और शहर के करीब के वो हिस्से भी शामिल हैं, जहां महाकुम्भ के दौरान विकास का दावा किया जा रहा है। इन क्षेत्रों में 35 फीसदी तक सर्किल रेट की बढ़ोतरी प्रस्तावित है, जबकि इन्हीं क्षेत्रों के लिए सबसे अधिक आपत्तियां आ रही हैं। सोरांव व करछना तहसील के शहरी के करीब के हिस्सों में महाकुम्भ के दौरान सड़कों को चौड़ा किया गया। यही कारण है कि यहां का सर्किल रेट 35 फीसदी तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है। मुख्य मार्ग तो चौड़े हुए हैं, जबकि करीब के मार्ग नहीं। यहां भी सर्किल रेट की बढ़ोतरी लगभग इतनी ही प्रस्तावित है। करछना तहसील में नैनी और सोरांव तहसील में फाफामऊ के क्षेत्रों में विकास हुआ है। निबं...