बोकारो, अप्रैल 29 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सेक्टर पांच हटिया में झुग्गी-झोंपड़ी वासी सह फुटपाथ दुकानदार महासंघ की बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता महासंघ के संरक्षक सह आम आदमी पार्टी नेता कुमार राकेश ने की। बैठक में सेल बोकारो स्टील प्लांट के ठेकेदार द्वारा शुल्क वसूली के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया। शुल्क वसूली से पूर्व सभी दुकानों का सर्वे कराने, नंबरिंग कर अस्थाई रूप से जगह आवंटित करने, शेड बनाने, हर दुकान में बिजली और पानी कनेक्शन देने, सुलभ शौचालय का निर्माण कराने व दुकानदारों की सहमति से मासिक या वार्षिक शुल्क निर्धारित करने आदि मांग सेल प्रबंधन से की गयी। बिना सुविधा प्रदान किये किसी भी तरह की वसूली का बहिष्कार करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में अरविंद विकास, संजय कुमार झा, कपिल देव प्रसाद, संतोष कुमार, सत्येंद्र कुमार, उपेंद...