प्रयागराज, अगस्त 5 -- जोन-8 स्थित नगर निगम कार्यालय परिसर में मंगलवार को सपा नेता दिपेश कुशवाहा के साथ पहुंचे दर्जनों लोगों ने धरना दिया। कहा कि वार्ड 50 कटका में बगैर मूलभूत सुविधाओं के गृहकर वसूला जा रहा है। वार्ड 50 निवासी कमलेश कुमार, शिवशंकर कुशवाहा, सुरेश चंद्र यादव, भारत लाल का कहना है कि नगर निगम सीमा विस्तार के पांच साल बाद भी क्षेत्र का विकास नहीं हुआ। मुख्य मार्गों को छोड़ दिया जाए तो गलियों में आज भी सड़क, नाली नहीं बनी। मुख्य मार्गों पर स्ट्रीट लाइट तो है पर वह जलती नहीं है। शुभम निषाद, रामजी कुशवाहा का कहना था कि जन समस्याओं को लेकर कई बार नगर निगम कर्यालय में लिखित शिकायत की गई पर आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। कर अधिकारी को पत्र देते हुए दिपेश कुशवाहा का कहना था कि गृहकर माफ नहीं हुआ तो नगर आयुक्त का घेराव किया जाएगा।

हिंदी हिन...