लखनऊ, दिसम्बर 1 -- यूपी में ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारियों ने फेस रिकॉग्निशन सिस्टम (एफआरएस) का विरोध तेज कर दिया है। सोमवार से काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन शुरू हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि बिना सुविधा वह ऑनलाइन हाजिरी नहीं लगाएंगे। फिलहाल काला फीता बांधकर प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के आवाहन पर चार दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर विरोध जताया जाएगा। ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह व ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्र पांडेय कहते हैं कि पंचायतीराज विभाग पहले सभी अधिकारियों को मोबाइल दे और मोबाइल डाटा का खर्च उठाए। ज्यादातर समय यह अधिकारी फील्ड में ही रहते हैं। ऐसे में कार्यालय में उपस्थिति लगाने में कठिनाई होगी। अगर यह फि...