गोरखपुर, दिसम्बर 4 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा ने सफाई मित्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए स्पष्ट निर्देश दिया कि बिना पूर्ण सुरक्षा उपकरणों के कोई भी कर्मचारी सीवर या सेप्टिक टैंक में प्रवेश नहीं करेगा। दुर्गेश, 'नमस्ते योजना' के तहत स्वच्छता कर्मियों की सुरक्षा और सम्मान को केंद्र में रखकर नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य सीवर और सेप्टिक सफाई में लगे कर्मियों को आधुनिक, सुरक्षित और मशीनीकृत तकनीकों का प्रशिक्षण देना था। कार्यशाला में जल कल महाप्रबंधक, अभियंता, सफाई निरीक्षक, पीएमयू टीम सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...