कन्नौज, दिसम्बर 4 -- कन्नौज। सर्दी के मौसम में घना कोहरा अक्सर दुर्घटनाओं की वजह बन जात है। ऐसे में सड़क सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। प्रमुख मार्गों खासकर जीटी रोड और नेशनल हाईवे पर रेडियम लगे यातायात चिह्न लगाए गए हैं ताकि वाहनों को कोहरे में रास्ता पहचानने में परेशानी न हो। बावजूद इसके बिना सुरक्षा इंतज़ामों के बीच सड़कों से सटे खुले ट्रांसफार्मर बड़े खतरे के रूप में अब भी मौजूद हैं। जिले में करीब 11 हजार ट्रांसफार्मर लगे होने के बावजूद सुरक्षा मानकों के पालन में भारी लापरवाही साफ दिखाई देती है। कई ट्रांसफार्मरों पर न सुरक्षा बैरिकेड हैं, न बाउंड्री वॉल और न ही चेतावनी बोर्ड। सुरक्षा मानकों की खुली धज्जियां नियमों के अनुसार ट्रांसफार्मर के चारों ओर कम से कम चार फीट ऊंची बाउंड्री वॉल, ऊपर सुरक्षा जाली और...