गाजीपुर, मार्च 5 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददादा। जिले में संविदा और आऊटसोर्सिंग के बिजली कर्मचारी जान हथेली पर रखकर फाल्ट सही कर रहे हैं। इनके लिए सुरक्षा किट समेत अन्य सुविधाएं संबंधित कंपनी ने दिया तो है लेकिन उसे पहनने में लापरवाही कर रहे हैं। यही नहीं अधिकारी भी निगरानी में लापरवाही कर रहे हैं जिसका खामियाजा लाइनमैनों को जान गवा कर करनी पड़ रही है। बता दें कि दो दिन पहले ही करीमुद्दीनपुर उपकेंद्र पर बिजली का फाल्ट सही किए जाने के दौरान आपूर्ति चालू हो जाने से संविदालाइन मैन की मौत हो गई थी। मामले में उर्जा मंत्री एके शर्मा ने सख्त कार्रवाई करते हुए एसएसओ की सेवा समाप्त कर दी थी। साथ ही जेई और एसडीओ को सस्पेंड कर दिया था। वहीं एक्सीईएन आशीष कुमार सिंह को चार्जशीट देते हुए उनका तबादला जौनपुर के बदलापुर के लिए कर दिया गया था। इस घटना में...