सिद्धार्थ, जून 15 -- ककरहवा। विद्युत विभाग की लापरवाही खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। पूर्व में जनपद के विभिन्न स्थानों पर लापरवाही से लाइनमैन जान गंवा बैठे या फिर गंभीर चोट के शिकार हो गए। ताजा मामला ककरहवा कस्बे के फरसादीपुर मार्ग का है। यहां लगे 11 हजार हाई वोल्टेज पोल पर शुक्रवार की रात लाइनमैन चढ़कर फाल्ट ठीक कर रहा था। इस दौरान बचाव से संबंधित सुरक्षा उपकरण उसके पास नहीं था। लाइनमैन जान हथेली पर लेकर कार्य कर रहा था। इस तरह की लापरवाही को रोकने वाला कोई भी नहीं था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...