गुड़गांव, जून 8 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। बिना सुरक्षा उपकरण के सीवर कर्मचारियों को सीवर के मैनहोल में भेजने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया जाएगा। इसको लेकर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने मुख्य अभियंता को जांच करने के निर्देश दिए हैं। गुरुग्राम नगर निगम आयुक्त ने सीवर लाइनों में कर्मचारियों को बिना उचित सुरक्षा उपकरणों के उतारे जाने के मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि भविष्य में ऐसी कोई घटना सामने आती है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ न केवल कड़ी कार्रवाई होगी, बल्कि मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। बता दें कि गांव सराय में सीवर सफाई का काम करवाते हुए एक सीवर कर्मचारी को बिना किसी सुरक्षा उपकरण के ही सीवर में घुसा दिया। इसकी वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसको लेकर आपके अपने हि...