धनबाद, अगस्त 2 -- झरिया, वरीय संवाददाता। झरिया में कई जगहों पर बिजली के तारों का मकड़जाल लगा हुआ है। इसको देखने मात्र से डर लगता है, लेकिन इन तारों को दुरुस्त करने के लिए बिजली विभाग के कर्मी जान जोखिम में डालकर काम करते हैं। बिना सुरक्षा उपकरण के पहने हुए ही पोल पर चढ़ जाते हैं और तारों की मरम्मत करने लगते हैं। बिजली मिस्त्री के कार्य करने की शैली को देखकर लोग दंग ही नहीं रह जाते बल्कि उनका कलेजा भी कांप जाता है। लोग पूछते हैं कि विभाग के द्वारा इन्हें जूता, दास्ताना, टोपी, जैकेट तक नहीं दिया गया है। कारण यह मैंडेजकर्मी है। लेकिन उन्हें पता नहीं की बिजली विभाग ने उन्हें सुरक्षा के उपकरण दिए हैं। लेकिन जल्दीबाजी में और लोगों की सुविधा पहुंचाने की होड़ में वे भूल जाते हैं और बिना जैकेट और सुरक्षा उपकरण के ही पोल पर चढ़ जाते हैं। रिटर्निंग ...