लखनऊ, नवम्बर 17 -- समीक्षा बैठक में पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने आदेश दिए हैं कि अगर कोई भी संविदाकर्मी बिना सुरक्षा उपकरण के काम करता पाया जाए तो उसे तत्काल बर्खास्त कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर इसके बाद भी कहीं कोई विद्युत दुर्घटना होती है तो अधिशासी अभियंता तक की जिम्मेदारी तय करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी। डॉ. गोयल ने कहा कि सभी डिस्कॉम में पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध हैं। मरम्मत का काम सुरक्षा उपकरण पहनकर ही किया जाए। डॉ. गोयल ने कहा कि एक दिसंबर से बिजली बिल राहत योजना (ओटीएस) शुरू हो रही है। योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि योजना उन बकायेदारों के लिए काफी आकर्षक है, जिन्होंने अब तक एक बार भी बिजली बिल जमा नहीं किया है या वे लंबे समय से बकायेदार हैं। उन्होंने कहा कि मुनादी, जिला प्रशासन से स...