उरई, नवम्बर 17 -- फोटो परिचयहार्वेस्टर संचालक के विरुद्व कार्रवाई करते डीडी व कृषि अधिकारी। 17ओआरआई26 उरई। संवाददाता जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में उप कृषि निदेशक एसके उत्तम, जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव समेत अन्य अधिकारियों ने समस्त क्षेत्रीय कार्मिकों ने सोमवार को जनपद में धान के खेतों में पराली एवं कूड़ा जलने से रोकने के लिए विभिन्न स्थलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान िबना एसएमएस के चल रहे चार हार्वेस्टर संचालकों के विरुद्व एफआईआर दर्ज कराई गई। खेतों में पराली बनने से रोकने के लिए सभी कंबाइन हार्वेस्टर संचालकों को इसमें सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम लगाने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान बिना सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट के चलते पाये गये चार कम्बाइन हार्वेस्टर के विरूद्ध सम्बन्धित पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रव...