फतेहपुर, नवम्बर 23 -- विजयीपुर। किशनपुर थाना के संगोलीपुर मोरंग खदान में राजस्व टीम द्वारा खनन क्षेत्र का सीमा निर्धारण किए बगैर पोकलैंड मशीनों से शुरु कराये गए खनन और ओवरलोड वाहनों के निकलने से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत कर आवाज उठाई है। एनजीटी के नियमों को धता बता खदान संचालकों ने संगोलीपुर मोरंग खदान का संचालन शुरु करा दिया है। यमुना में बाढ़ आने से पहले पिछले सीजन में राजस्व टीम द्वारा पैमाइश की गई थी परंतु यमुना में आई बाढ़ के बाद खदान चालू हुए परंतु खंड क्षेत्र का राजस्व टीम और खनन विभाग द्वारा कोई सीमा निर्धारण नहीं किया गया ना ठेकेदार द्वारा खनन सीमा में पिलर या झंडे लगाए गए हैं। ग्रामीणों का आरोप है पता नहीं खनन कारोबारी किस क्षेत्र में कहां से खनन कर रहे हैं इसकी कोई जानकारी नहीं है वहां न कोई बल्लियां या...