गिरडीह, जुलाई 26 -- शाहिद इमाम गिरिडीह। जिला स्वास्थ्य विभाग ने जिलेभर में 204 प्राइवेट अस्पतालों को भले ही क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट से निबंधित कर दिया हो, लेकिन इन अस्पतालों से सीटीओ (कंसेंट टू ऑपरेट) जैसे अहम दस्तावेजों को लेना भूल गया है। मामला संज्ञान में आते ही जिला प्रशासन हकरत में आया। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने गुरुवार को जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक में सीटीओ पर गंभीरता दिखाते हुए सम्बंधित विभाग को कड़ी नसीहत दी। कहा कि सभी अस्पतालों को सीटीओ लेना जरूरी है। दूसरी ओर सच्चाई से दूर पर्यावरण विभाग हजारीबाग भी हड़बड़ा गया। बताया जा रहा है कि विभाग निबंधित सभी अस्पतालों के दस्तावेजों को साथ ले गई। अब विभाग निबंधित सभी अस्पतालों के दस्तावेजों में सीटीओ को खंगालेगी और बारी-बारी से ऐसे अस्पतालों को कार्रवाई के रडार में लेने ...