अनिर्बन गुहा रॉय, अप्रैल 26 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर महागठबंधन में बैठकों का दौर जारी है। बताया जा रहा है कि इस बार महागठबंधन बिना सीएम फेस घोषित किए ही चुनावी मैदान में उतर सकता है। महागठबंधन की प्रमुख पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) भले ही अपने नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा बता रही है। मगर, अभी तक गठबंधन की हुई दो बैठकों में इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई। हाल ही में, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और खुद तेजस्वी यादव सीएम फेस के सवाल को टालते हुए नजर आए। बिहार चुनाव को लेकर 17 अप्रैल को पटना स्थित आरजेडी दफ्तर में महागठबंधन की पहली बैठक आयोजित की गई थी। इसमें सभी दलों ने आपसी समन्वय के लिए आगामी चुनाव को लेकर एक कोऑर्डिनेशन कमिटी गठित करने का फैसला लिया था। इसकी कमान तेजस्वी यादव को सौंपी गई। ...