संतकबीरनगर, फरवरी 7 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। जिले में बस्ती की सीमा पर स्थित टेमा रहमत चौराहे पर खुली बड़ौदा यूपी बैंक की सुरक्षा भगवान भरोसे है। काफी समय से बैंक पर पुलिस की ड्यूटी नहीं लगी है। कुछ समय पहले होमगार्ड लगाए भी जाते हैं तो उन्हें असलहा की जगह डंडा थमा दिया जाता है। बिना हथियार के सुरक्षा की कवायद कितनी प्रभावी हो सकती है। इसकी सहज ही कल्पना की जा सकती है। जनपद की पश्चिमी सीमा पर टेमा रहमत पुलिस बूथ पर हमेशा ताला लगा रहता है। सबसे चौंका देने वाली बात कांटे चौकी से कोई सिपाही टेमा रहमत पुलिस बूथ पर नहीं पहुंचते। जब पुलिस बूथ पर एक भी सिपाही नजर नहीं आते हैं तो ठीक बूथ के पीछे खुले बैंक का निगरानी कैसे करेंगे। इसी वजह से रोज बैंक में अक्सर शराबी लोग नशे में पहुंचकर कर्मियों से तू तू मैं करते रहते हैं। वहीं ग्राहकों को पर...