पटना, जुलाई 7 -- बिहार में बढ़ते अपराध से लगातार विपक्ष के हमले झेल रही नीतीश कुमार की सरकार ने राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के लिए कुछ फोर्स के लिए सेफ लेकिन अपराधियों के लिए जानलेवा हथियार खरीदने की मंजूरी दी है। एसटीफ घर के अंदर छिपे अपराधियों को वॉल रडार से गिन सकेगी। एनकाउंटर के दौरान क्रिमिनल पेड़, दीवार या किसी कोने की ओट लेकर फायरिंग कर रहा हो तो बिना सामने आए उसे कॉर्नर शॉट हथियार से अचूक तरीके से ठोक सकेगी। इजरायल में बना कॉर्नर शूट सिस्टम कई देशों में इस्तेमाल हो रहा है। भारत में रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) दोनों चीज बनाता है। गृह विभाग ने एसटीएफ के लिए करीब एक दर्जन तरह के अत्याधुनिक हथियारों की खरीद को लेकर पांच करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इस राशि से एक वॉल रडार सिस्टम, दो कॉर्नर शॉट वेपन, दस नाइट विजन...