महाराजगंज, दिसम्बर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बृजमनगंज थाना क्षेत्र के फरेंदा-बृजमनगंज मार्ग के ढंगरहिया गांव के पास बीते 21 दिसंबर की हुई दुर्घटना में बुजुर्ग व बाइक सवार की मौत के मामले में भाजपा जिला मंत्री व पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिश्चन्द्र सोनकर ने बृजमनगंज पुलिस पर बिना साक्ष्य के मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत भी की है। भाजपा जिला मंत्री हरिश्चंद्र सोनकर ने बताया कि एक पक्ष द्वारा बाइक सवार को घायल होने के बाद मारने-पीटने से मौत होने के मामले में छह लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया गया। जबकि दुर्घटना के दौरान ही मौके पर बुजुर्ग व बाइक सवार की मौत हो चुकी थी। घटना के समय जो छात्र कोचिंग में थे, उनको भी आरोपी बना दिया गया। पुलिस द्वारा बिना साक्ष्य व जांच क...