शामली, जुलाई 21 -- शिवरात्रि पर्व नजदीक आने के साथ ही डांक कांवड़ियों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। हरिद्वार गंगाजल लेने जा रहे हरियाणा निवासी बाइक सवार कांवडियों की बाइकों की शामली पुलिस द्वारा गहनता से जांच कर अभियान चलाया गया। इस दौरान सीओ थानाभवन जितेन्द्र कुमार व ट्रेफिक पुलिस ने बिना लाईलेंसर लगाकर आई करीब 50 बाईकों के चालान काटे। बिना साईलेंसर वाली किसी भी बाइक को कांवड़ मार्ग पर ले जाने की अनुमति नहीं दी जा रही, यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की भी चेतावनी दी है। एसपी रामसेवक गौतम के निर्देश पर कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा प्रबंधों की विभिन्न टीमों के जरिये जांच करायी जा रही है। शामली पुलिस हरियाणा बोर्डर से लेकर जनपद मुजफ्फरनगर सीमा तक जांच कर रही है। रविवार को सीओ थानाभवन जितेन्द्र ...