शामली, जुलाई 19 -- एसपी रामसेवक गौमत ने कहा कि बिना साईलेंसर वाली किसी भी बाइक को कांवड़ मार्ग पर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने शुक्रवार को एमएसके रोड पर कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने हरिद्वार से कांवड़ लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे विभिन्न कांवड़ियों से बातचीत करते हुए मार्ग में किसी भी असुविधा के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा प्रबंधों की विभिन्न टीमों के जरिये जांच करायी जा रही है। यमुना नदी में किसी भी दुर्घटना से कांवड़ियों को बचाने के लिए पीएसी की जल वाहिनी की एक प्लाटून कैराना और बिड़ौली पुलों पर तैनात की गई है। इसके अतिरिक्त प्राईवेट गोताखोरों की नियुक्ति की गई है। साथ ...