नई दिल्ली, जून 10 -- ज्यादातर लोग नाश्ते में ढोकला और इडली खाना पसंद करते हैं। हालांकि, बहुत कम ही लोग इसे घर पर बनाकर तैयार करते हैं। घर पर बनी फ्रेश इडली और ढोकला का स्वाद काफी अच्छा लगता है। अगर आप भी घर पर ढोकला और इडली बनाना चाहते हैं लेकिन सांचा नहीं है तो हम कुछ तरीके बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप बिना स्टैंड के भी फटाफट ढोकला और इडली बनाकर तैयार कर सकते हैं। देखिए बिना स्टैंड के कैसे बनाएं-पहला तरीका इडली या फिर ढोकला बनाने के लिए आप छोटी कटोरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप सबसे छोटी कटोरी का यूज करके परफेक्ट ढोकला और इडली बना सकती हैं। इसके लिए आप इडली या ढोकला के बैटर को कटोरी में भरें, ध्यान रखें कि इसे ऊपर तक नहीं भरना है। ये करने के बाद एक बड़े बर्तन में थोड़ा पानी भरें और फिर इसके गर्म होने के बाद सभी कटोरी को इसमें रखें ध्यान...