नई दिल्ली, अगस्त 5 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा है कि बिना किसी तरह के सार्वजनिक सलाह के दिल्ली सरकार के दिल्ली स्कूल शिक्षा (शुल्क निर्धारण और विनियमन में पारदर्शिता) अधिनियम, 2025 लोगों पर थोप रही है। इसके खिलाफ दिल्ली विधानसभा के बाहर उन्होंने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक छात्र विरोधी, जनविरोधी विधेयक है जिसके बाद अभिभावकों पर फीस वृद्धि के रूप में आर्थिक बोझ बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि निजी स्कूलों के खिलाफ मनमानी फीस वृद्धि और दिल्ली स्कूल शिक्षा अधिनियम के खिलाफ सबसे पहले कांग्रेस पार्टी ने आवाज उठाई है । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि विधेयकों के समान ही इस विधेयक को भी सरकार को वापस लेना होगा। उन्होंने कह कि फीस वृद्धि को वापस लेने के ...