खगडि़या, नवम्बर 19 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। बिहार में जल्द नई सरकार का गठन होगा। एक बार फिर सदर अस्पताल में डॉक्टरों का पदस्थापन का इंतजार खत्म हो पाएगा अथवा नहीं। इसकी चर्चा लोगों के बीच तेज हो गई है। क्योंकि वर्षों से जिले में डॉक्टरों की कमी की समस्या बनी हुई है। ऐसे में इन समस्याओं को दूर करने के लिए एक बार फिर नई सरकार बेहतर मास्टर प्लान बनाती है अथवा नहीं। यह आने वाले दिनों में देखने वाला होगा। आधारभूत संरचना में सूबे में एक अहम स्थान रखने वाले खगड़िया सदर अस्पताल डॉक्टरों की कमी की समस्या से जूझ रहे हैं। भले ही अभी कुछ माह से सदर अस्पताल में डॉक्टरों की संख्या प्रतिनियुक्ति के कारण बढ़ी हो, लेकिन यहां पर डॉक्टरों के सृजित पद की तुलना में पदस्थापन की जरूरत है। जिससे मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके। डीएम नवीन कुमार द्वारा लगभग डेढ़ माह ...