संवाददाता, नवम्बर 17 -- UP Police News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बिना सर्च वारंट के एक घर में घुसकर पुलिस खुद ही फंस गई। मामला जिले के गोला बाजार क्षेत्र का है। यहां के बरहजपार माफी गांव में रविवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब बिना सर्च वारंट और बिना महिला पुलिस के दो पुलिसकर्मी वादी के साथ एक प्रतिवादी के घर में घुस गए। अंदर केवल महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। इसी बीच किसी ने घर का शटर बंद कर ताला जड़ दिया। इससे दोनों पुलिसकर्मी अंदर ही फंस गए। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए। किसी ने 112 नंबर पर कॉल कर दिया। इसके बाद थाना प्रभारी भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। लोगों को डांट-फटकार लगाते हुए थाना प्रभारी ने किसी तरह शटर का ताला खुलवाया और दोनों पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि गांव के मुसाफिर ने थाने में तहरीर दी...