धनबाद, फरवरी 24 -- अलकडीहा। लोदना श्रमिक कल्याण स्थित जनता श्रमिक संघ कार्यालय में रविवार को मिलन समारोह आयोजित की गई। समारोह में बतौर मुख्यातिथि झरिया विधायक सह जश्रसंघ की महामंत्री रागिनी सिंह उपस्थित थी। इस दौरान विभिन्न संगठनों को छोड़कर काफी संख्या में मजदूरों ने जनता श्रमिक संघ का दामन थामा। विधायक ने सभी का स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि एक लंबे संघर्ष के बाद छह नंबर एवं नौ नंबर साइडिंग के मजदूरों का जो कर्मचारी भविष्य निधि एवं प्रकीर्ण उपबंध अधिनियम 1952 के अंतर्गत पीएफ का मामला लंबित चल रहा था। उसका समाधान हो चुका है। साइडिंग के 242 मजदूरों का वर्ष 2024 तक का पीएफ अपडेट करा दिया गया है। उनके खाते में भी राशि चढ़ा दी गई है। यहां तक की मजदूरों को पीएफ खाता भी उपलब्ध करा दिया गया है। जिसका श्रेय जनता श्रमिक संघ के नेताओं को ...