काबुल, मई 22 -- बलूचिस्तान के खुजदार जिले में एक स्कूल बस पर हुए आत्मघाती हमले में तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत और अफगानिस्तान पर बेबुनियाद आरोप लगाए। अब उसे दोनों देशों से मुंहतोड़ जवाब मिल रहा है। भारत के बाद अब अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने भी पाकिस्तान के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। तालिबान ने पाकिस्तान से कहा है कि बिना सबूत अफगानिस्तान को दोष नहीं देना चाहिए। अफगानिस्तान सरकार के डिप्टी प्रवक्ता हमदुल्ला फितरत ने कहा, ''हम हाल ही में पाकिस्तान के बलूचिस्तान के खुजदार क्षेत्र में एक स्कूल बस पर हुए हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप कई बच्चों की दुखद मृत्यु हुई और कई घायल हुए। नागरिकों, विशेषकर बच्चों को निशाना बनाना किसी भी परिस्थिति में उचित नहीं है। साथ ही, हम पाकिस्ता...