मुंगेर, जुलाई 4 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि स्थानीय रामनगर परिसर में एक दिवसीय संत मत सत्संग का भव्य आयोजन किया गया। सुबह से सत्संग कार्यक्रम में सत्संग, प्रवचन, भजन, रामायण पाठ, संतवाणी पाठ एवं सामूहिक भंडारा का कार्यक्रम आयोजित हुए। मुख्य प्रवचनकर्ता भागलपुर कुप्पाघाट से पधारे महात्मा गुरू चरणसेवी पूज्यपाद स्वामी प्रमोद जी महाराज थे। उन्होंने कहा कि सत्संग वातावरण मानव को एक समुह से जोड़ता है। बिना सत्संग के मनुष्य का विवेक में वृद्धि नहीं होती। सत्संग श्रवण से ही अच्छे-बुरे का अंतर समझ में आता है। वहीं परमात्माओं का आशीर्वाद भी प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य करता है। सत्संग से ही दुराचारी मानुष्य भी सुधर जाता है। मौके पर स्वामी नरेंद्र बाबा, स्वामी गुरुदेव बाबा, स्वामी बलदेव बाबा, रामदीन बाबा, शिवनारायण मंडल, जागो बाबा, संयोजक राजीव रंजन रा...