लखनऊ, नवम्बर 3 -- दूसरे राज्यों और जनपदों से आकर शहर में आपराधिक गतिविधियां कर फरार होने वाले बदमाशों पर एक बार फिर पुलिस ने शिकंजा कसने की तैयारी की है। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था बबलू कुमार ने मकान मालिकों को निर्देश जारी किए हैं। किराएदारों का एक माह के अंदर पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की वेबसाइट http://lucknowpolice.up.gov.in अथवा UPCOP APP पर सत्यापन कराएं। अगर बिना सत्यापन के किराएदार रखा और वह कोई आपराधिक गतिविधि करता है तो मकान मालिक पर भी कार्रवाई होगी। जारी किए निर्देश - मकान मालिकों को यह प्रक्रिया किरायेदार को मकान देने के पूर्व या एक माह के अंदर करानी अनिवार्य होगी। - किरायेदारों का सत्यापन कराना अनिवार्य है। किरायेदार एक से अधिक हैं तो उनका सत्यापन भी होगा। - वेबसाइट पर पंजीकरण के बाद संबंधित थाने की टीम द्वारा भौतिक स...