अल्मोड़ा, मई 4 -- लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए रविवार को पुलिस प्रशासन ने वृहद सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 63 मकान मालिक, ठेकेदार बिना सत्यापन किए बाहरी लोगों को रखे मिले। पुलिस ने एक लाख दस हजार रुपये के चालान काट दिए। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों को सत्यापन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसके तहत अलग-अलग टीमों ने जगह-जगह छापेमारी की। करीब एक हजार लोगों के सत्यापन जांचे गए। अल्मोड़ा कोतवाली की बात करें तो कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में टीम ने धारा की तूनी, एडम्स, नियाजगंज और भ्यारखोला क्षेत्र में सत्यापन जांच की। सात मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई कर 60,000 हजार रुपये का चालान काट दिया। इसके अलावा दस बाहरी लोगों पर पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की। देघाट और सल्ट में एक-एक नप...