संतकबीरनगर, अप्रैल 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में महुली थाना क्षेत्र के विभिन्न बाजारों कस्बों में बगैर सत्यापन के ही सैकड़ों की संख्या में बाहरी किराएदार निवास कर रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ तो बड़ा कारोबार भी कर रहे हैं। वे कहां के मूल निवासी हैं और यहां किसकी पहचान और जिम्मेदारी पर किराए के कमरे में परिवार के साथ रहते हैं यह भी जानकारी प्रशासन और पुलिस को नहीं है। इनमें कुछ संदिग्ध भी हैं। जानकारी के अनुसार अकेले महुली कस्बा में ही सैकड़ों बाहरी लोग अलग -अलग स्थानों पर किराए के मकान में परिवार के साथ निवास कर रहे हैं। न तो किसी को उनका नाम पता है और न ही प्रदेश और देश का ही नाम कोई जानता है। फिर भी बगैर सत्यापन के उन्हें आसानी से किराए का कमरा मिल गया। बताया जाता है कि कुछ लोग पूरी गैंग के साथ शरण लिए हुए हैं। वे ...