खगडि़या, जुलाई 18 -- खगड़िया । नगर संवाददाता मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं के सत्यापन कार्य की समीक्षा डीएम नवीन कुमार ने गुरुवार को अधिकारियों के टीम के साथ भ्रमण कर की। इस दौरान वे शहर के उन्होंने जेल रोड, सदर प्रखंड के चतरा घरारी, प्रखंड कार्यालय समेत विभिन्न जगहों का भ्रमण किया। डीएम ने मतदाताओं से संवाद किया एवं रैण्डम विजिटकर लोगों से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बीएलओ को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। वहीं इस दौरान उन्होंने स्पष्ट रूप से बीएलओ क ो निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में बिना विधिवत सत्यापन के किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची से विलोपित नहीं किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्य अत्यंत संवेदनशील एवं जनहित से जुड़ा हुआ है, अत: इसमें पूर्ण सतर्कता, पारदर्शिता एवं निर्वाचन...