कुशीनगर, मई 1 -- तमकुहीराज (कुशीनगर)। हिन्दुस्तान संवाद तमकुहीराज कस्बे के विभिन्न मकानों में किराए पर कमरा लेकर रहने तथा फेरी लगाकर सामान बेचने वाले 31 संदिग्ध लोगों को पुलिस ने बुधवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आधार कार्ड एवं पहचान पत्र का सत्यापन करने पर 29 प. बंगाल व दो मुजफ्फरनगर के निवासी मिले हैं। पुलिस ने सभी का चालान कर दिया। बिना सत्यापन किराए पर कमरा देने के मामले में दो दर्जन मकान मलिकों को पुलिस ने नोटिस जारी किया है। तमकुहीराज कस्बे के विभिन्न वार्डों में स्थित मकानों में प.बंगाल, कोलकाता एवं अन्य स्थानों के मूल निवासी किराए पर कमरा लेकर रहते हैं और फेरी लगाकर सामान बेचते हैं। कुछ लोगों की शिकायत तथा पहलगाम घटना के बाद पाकिस्तान एवं बांग्लादेश के नागरिकों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तमकुहीराज पुलिस ने मंगलवार को बि...