आगरा, जनवरी 11 -- सहकार भारती का स्थापना दिवस आगरा मंडल कार्यालय, समृद्ध सागर अपार्टमेंट, न्यू आगरा में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सहकार भारती के संस्थापक स्वर्गीय लक्ष्मण राव इनामदार एवं भारत माता के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके बाद सहकार गीत के सामूहिक गायन से कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई। प्रो. वेद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि सहकारिता केवल एक आर्थिक व्यवस्था नहीं है, बल्कि संस्कार, सहभागिता और स्वावलंबन पर आधारित एक सामाजिक आंदोलन है। उन्होंने कहा कि बिना संस्कार नहीं सहकार और बिना सहकार नहीं उद्धार सहकार भारती का मूल मंत्र है, जो संगठन की विचारधारा को स्पष्ट रूप से परिभाषित करता है। विभाग संयोजक राकेश शुक्ला ने बताया कि सहकार भारती का यह स्थापना दिवस पूरे भारतवर्ष में एक साथ मनाया जा रहा है, जो संगठन की राष्ट्रव्यापी...