मुरादाबाद, अगस्त 14 -- श्री बिश्नोई मंदिर में चल रही श्री जंभ वाणी हरि कथा के दौरान पांचवें दिन कथा व्यास स्वामी रामेश्वरानंद महाराज ने संस्कार पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि बिना संस्कार के जीवन शून्य है। कथा व्यास ने श्रद्धालुओं को जीवन और संस्कार दोनों के सामंजस्य के संबंध में कहा कि जीवन में संस्कार बहुत जरूरी है बिना संस्कार तो साधन भी पतन का कारण हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि संस्कारों से परिवार बनता है संस्कारों से संस्कृति जानी जाती है और संस्कार और संस्कृति मिलकर एक सुसंस्कृत समाज का निर्माण करते हैं। उन्होंने कहा कि परिवारों में अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों के अच्छे और उन्नत भविष्य के लिए उन्हें संस्कारवान बनाएं लेकिन इसके लिए पहले खुद संस्कारवान बनना आवश्यक है। इस अवसर पर संत स्वामी आचार्य कृष्णानंद जी जगदेव आनं...